मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी ने कर्मचारियों के लिए ‘हेल्थक चैंपियन स्कीरम’ की शुरुआत की
08th अप्रैल, 2016
एनटीपीसी ने अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्याजपार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) के माध्य म से लघुकालिक द्विपक्षीय मोड के तहत एनटीपीसी दादरी चरण-। से गुजरात उर्जा निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) को सीईआरसी टैरिफ के अनुसार 10 अप्रैल, रविवार की शाम तथा 11 अप्रैल, सोमवार को प्रात: 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक 100 मे.वा. अनरिक्विनजिसंड (उपलब्ध ) अधिशेष विद्युत की आपूर्ति की ।
जीयूवीएनएल से प्राप्तब अनुरोध के आधार पर गुजरात राज्या की विद्युत संबंधी मांग को पूरा करने के उद्देश्यर से विद्युत की आपूर्ति की गई है, जो अपनी विद्युत उत्पारदक यूनिटों में आई विभिन्न गड़बड़ियों के कारण विद्युत की कमी का सामना कर रहा है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति