मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
कोयला सम्मेलन एवं एक्सपो 2016 में एनटीपीसी पुरस्कृत
15th सितम्बर, 2016
एनटीपीसी ने नई दिल्ली में आयोजित कोयला सम्मेलन एवं एक्सपो 2016 में ‘प्रोडक्ट/मॉडल डिस्प्ले’ के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव श्री ए.एन. झा तथा कोल इंडिया लि. के सीएमडी, श्री एस भट्टाचार्या, आईएएस के द्वारा दिया गया।
खान मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव आईएएस श्री बलविंदर कुमार ने भारत सरकार के पूर्व सचिव (विद्युत) श्री अनिल राजदान, एनटीपीसी के पूर्व सीएमडी श्री पी एस बामी, एससीसीएल के निदेशक (ऑपरेशन) श्री रमेश कुमार की मौजूदगी में एनटीपीसी पेविलियन का उद्घाटन किया।
एनटीपीसी के पेविलियन ने भारत एवं विदेश की खनन कंपनियों एवं उपकरण विनिर्माताओं के अधिकारियों, राज्य एवं केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारियों तथा डीजीएमएस, शैक्षणिक संस्थानों आदि जैसे सांविधिक निकायों के अधिकारियों सहित कई आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति