मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनवीवीएन ने एनटीपीसी को लाभांश का भुगतान किया
05th अप्रैल, 2016
एनटीपीसी की पूर्ण स्वाएमित्वो वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्या पार निगम (एनवीवीएन) ने वित्ती्य वर्ष 2015-16 के लिए एनटीपीसी को इक्विटी के 100% के बराबर 20 करोड़ रूपए के अंतरिय लाभांश का भुगतान किया। एनवीवीएन तथा एनटीपीसी दोनों ही कंपनियों के वरिष्ठस अधिकारियों की उपस्थि ति में एनवीवीएन के सीइओ श्री एन.के. शर्मा द्वारा उक्ति राशि का चेक एनटीपीसी के सीएमडी श्री गुरदीप सिंह को प्रदान किया गया। प्रारंभ से लेकर अब तक एनवीवीएन एनटीपीसी को 107.63 करोड़ रूपए के कुल लाभांश का भुगतान कर चुका है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति