मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी लि. ने डन एंड ब्राडस्ट्रीट कार्पोरेट पुरस्कार 2016 जीता
01st जून, 2016
एनटीपीसी लि. को विद्युत क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए उन एंड ब्राडस्ट्रीट कार्पोरेट पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया। श्री ए.के.रस्तोगी, ईडी (विधि) और कंपनी सचिव, एनटीपीसी ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में 31 मई 2016 को डॉ. विवेक देबराय, सदस्य, नीति आयोग की उपस्थिति में श्री अनिल स्वरूप, सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार से एनटीपीसी लि. की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया।
डन एंड ब्राडस्ट्रीट कार्पोरेट पुरस्कार 2016 का उद्देश्य है निगमित भारत की अग्रणी कंपनियों को उनेक तत्संबंधी क्षेत्रों में निरंतर निष्पादन के लिए सम्मानित करते हुए उनको मान्यता देना और उनकी सहायता करना।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति