मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर
30th नवम्बर, 2015
धर्मशिला अस्पताल, नई दिल्ली के सहयोग से एनटीपीसी मेडिकल सेल और सहेली क्लब द्वारा महिलाओं के लिए महिला कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन सहेली क्लब की अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि, श्रीमती निशा झा, द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष, श्रीमती गीता पाणि, श्रीमती नलिनी पांडे, श्रीमती नैना शर्मा, श्रीमती मिनाती बिस्वाल और सहेली और संयुक्त लेडिज क्लब और बाल भवन के अन्य वरिष्ठ सदस्य, जीएम (एचआर-एस) श्रीमती गीतिका शिव, और मेडिकल सेल, नोएडा और बदरपुर के डॉक्टर्स भी इस अवसर पर मौजूद थे। 94 महिलाओं का पंजीकरण किया गया जिसमें से 75 का पैप स्मीयर और 88 का फाइब्रो स्कैन किया गया।
कंसल्टैंट गायनो ऑंकोलोजिस्ट, डॉ सतींदर कौर द्वारा स्तन और ग्रीवा कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता के लिए व्याख्यान दिया गया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति