मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी-पीएमआई द्वारा प्रख्यात वक्ता श्रृंखला (सीरीज) का शुभारंभ
02nd दिसम्बर, 2016
एनटीपीसी लिमिटेड के पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (एनटीपीसी-पीएमआई) ने प्रसिद्ध योगी, रहस्यवादी और न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्टसेलर लेखक सदगुरु जग्गी वासुदेव के साथ ‘’नेतृत्व की क्रियाविधि’’ पर वार्ता के साथ अपनी प्रख्यात वक्ता श्रृंखला का शुभारंभ किया। श्रोतागणों में देश भर में फैले एनटीपीसी की 58 परियोजनाओं, स्टेशनों और क्षेत्रीय कार्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10,000 से अधिक एनटीपीसी कर्मचारी और उनके परिजन, तथा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह, निदेशक (तकनीकी) श्री ए के झा, निदेशक (वित्त) श्री के बिस्वाल, निदेशक (मा.सं.) श्री सप्तर्षि रॉय, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी सहित एनटीपीसी-पीएमआई में सरस्वती ऑडिटोरियम के अंदर 500 से अधिक स्थानीय श्रोतागण शामिल थे।
सदगुरु ने दूसरों का प्रबंधन करने में सक्षम बनने के लिए अखंडता, अंतदृष्टि, प्रेरणा और गतिशीलता के माध्यम से स्वयं का प्रबंधन करके स्वयं के अंदर आंतरिक खुशी की तलाश करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को अपने नेता के रूप में देखने वाले लोगों के लिए, उस व्यक्ति को अपने अंतरतम को निर्धारित और जीवन को विकीर्ण करना चाहिए। कारपोरेट कार्यपालकों के लिए उनका संदेश था कि अपनी गतिविधियों की बजाय क्षमता को सुधारें। श्रोतागण ने तन्मय होकर सदगुरु के विचारों को सुना।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति