मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी ने एनआरडीसी के साथ एमओए पर हस्ताक्षर किया
23rd सितम्बर, 2016
एनटीपीसी ने एनटीपीसी-नेत्रा द्वारा विकसित पेटेंटों, आईपीआरएस (IPRS) एवं प्रौद्योगिकीय ज्ञान के वाणिज्यीकरण का पता लगाने तथा उनके वाणिज्यिक दोहन तथा सामाजिक-आर्थिक लाभों के लिए उन्हें उद्योगों को अंतरित करने के लिए एनआरडीसी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया है।
एनआरडीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. एच. पुरूषोत्तम एवं एनटीपीसी लि. के महाप्रबंधक (नेत्रा) श्री पी. डी. हिरानी ने नेत्रा के ईडी श्री आर.के. श्रीवास्तव, ईडी (कंसल्टेंसी) श्री वाय.वी.राव तथा एनटीपीसी एवं एनआरडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस एमओए पर हस्ताक्षर किए तथा इसका आपस में आदान-प्रदान किया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति