मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी नेत्रा- जैव इंधन पर अनुसंधान
07th अप्रैल, 2016
एनटीपीसी की आर एंड डी शाखा नेत्रा ने गैसीकरण तथा विद्युत उत्पांदन के लिए बायोमास सहित विभिन्नए जैव-इंधन अनुसंधान परियोजनाओं के माध्यकम से ग्रीन पॉवर का उपयोग करने के लिए ब्रीकेटींग पायलट संयंत्र प्रारंभ किया है। इस संयंत्र का उपयोग जैव इंधन के रूप में उनकी उपयुक्तडता के लिए मिल की बेकार चीजों से नेत्रा में उत्पाइदित पत्तोंक, घास से ब्रीकेट (ज्वबलनशील बायोमास) बनाने में किया जा रहा है।
नेत्रा में विकसित 250 किग्रा/घंटा तथा 40 एमएम व्यास की क्षमता वाले पायलट सेट को चालू कर दिया गया है। इसका शुभारंभ नेत्रा के ईडी श्री आर.के. श्रीवास्तंव द्वारा हाल ही में किया गया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति