मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी द्वारा विद्युत प्रबंधन संस्थान (पीएम.आई.) में 150 केवीपी का रूफटॉप सोलर पीवी संयंत्र स्थापित किया
03rd दिसम्बर, 2015
एनटीपीसी के सीएमडी श्री ए. के. झा ने एनटीपीसी के विद्युत प्रबंधन संस्थान में 150 केवीपी का रूफटॉप सोलर पीवी संयंत्र का उदघाटन किया जिसका कार्यान्वयन एसईसीआई रूफटॉप सोलर पीवी स्कीम के तहत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से 30 प्रतिशत सब्सिडि से किया गया है। नेत्रा में 80 केडब्ल्यूपी और इंजीनियरिंग कार्यालय नोएडा में 110 केडब्लयू की संस्थापना के साथ अब एनसीआर में कुल 340 किलोवाट से 0.5 एमयू बिजली का उत्पादन अनुमानित है जिससे लगभग 485 टन कार्बन डायऑक्साईड से प्रति वर्ष बचा जा सकेगा।
कंपनी अपनी सभी बिल्डिंगों की छतों और पावर स्टेशनों को सोलर अधिष्ठापन के लिए लक्षित कर रही है।
एनटीपीसी के पास मध्यप्रदेश में राजगढ़ स्थित 50 मेगावाट सहित 8 स्थानों पर 110 मेगावाट सोलर पीवी की संस्थापित क्षमता है।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति