मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी तथा आईआईटी कानपुर द्वारा अनुसंधान एवं विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताीक्षर
19th अप्रैल, 2016
एनटीपीसी लि. तथा आईआईटी कानपुर ने पावर सिस्टहम इंजीनियरिंग, रीयल टाईम डिजिटल सिम्युसलेसंस, स्माार्ट ग्रिड, कंप्युजटेशनल विज्ञान, नवीकरणीय तथा माइक्रो ग्रिडों की ग्रिड कनेक्टिीविटी, सेंसर, दिल्लीड में रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन जैसे आपसी हितों के क्षेत्रों में अनुसंधान तथा विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्तादक्षर किए हैं।
इन दो संगठनों द्वारा इष्टतमीकरण तथा कार्यक्षता सुधार आदि के क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकियों, पद्धतियों तथा उत्पाइद के विकास के लिए संयुक्तस आर एंड डी परियोजनाएं भी प्रारंभ की जाएंगी।
इस समझौता ज्ञापन पर एनटीपीसी-नेत्रा के कार्यकारी निदेशक श्री आर. के. श्रीवास्तरव तथा आईआईटी कानपुर के डीन (आरएंडडी) प्रो. अमलेंदु चंद्रा द्वारा हस्तांक्षर किए गए।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति