मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी डी एंड बी कॉर्पोरेट अवार्ड 2015 से सम्मानित
15th मई, 2015
डॉ. अरूप राय चौधरी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी को 13 मई को विद्युत क्षेत्र में अग्रनायक के तौर पर एनटीपीसी के उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन के लिए डी एंड बी कॉर्पोरेट अवार्ड 2015 प्रदान किया गया। मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में श्री यशवंत सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री एवं अनुभवी सांसद द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. बिबेक देबराय, प्रख्यात अर्थशात्री एवं नीति आयोग के स्थाई सदस्य और श्री बॉब केरियन, अध्यक्ष, सीईओ एवं निदेशक डन एवं ब्रॉडस्ट्रीट उपस्थित थे।
उत्कृष्ट ट्रैक रिकार्ड रखने वाली भारत की अग्रणी कम्पनियों एवं कॉर्पोरेट घरानों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन करने वाले कॉर्पोरेट घरानों एवं पूरे क्षेत्र में शीर्ष कम्पनियों को सम्मानित करने हेतु ‘भारत की शीर्ष 500 कम्पनियां‘ नामक प्रकाशन का भी विमोचन किया गया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति