मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन) सम्मानित
06th नवम्बर, 2015
एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन), श्री यू. पी. पाणि, को 6 नवंबर 2015 को नई दिल्ली में आयोजित 8 वें इंडिया पावर अवार्ड्स में काउंसिल आफ पावर यूटिलिटीज (सीपीयू) द्वारा सर्वश्रेष्ठ ''मानव प्रबंधन पुरस्कार'' से सम्मानित किया गया।
श्री पाणि को यह पुरस्कार ऊर्जा क्षेत्र में उनके मूल्यवान योगदान के लिए अपीलीय विद्युत न्यायाधिकरण पूर्व सदस्य (तकनीकी), श्री एच. एल. बजाज, और केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के पूर्व सदस्य (हाइड्रो) डॉ. एच. आर. शर्मा, और (अध्यक्ष सीपीयू) श्री के. बालरामा रेड्डी द्वारा की प्रदान किया गया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति