मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी की 11वीं विश्लेषक एवं निवेशक बैठक
03rd अगस्त, 2015
एनटीपीसी लिमिटेड ने आज मुम्बई में अपनी 11वीं विश्लेषक एवं निवेशक बैठक आयोजित की। एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डा. अरुपराय चौधरी द्वारा बैठक को संबोधित किया गया । इस अवसर पर निदेशक (वाणिज्यिक), श्री आई जे कपूर, निदेशक (तकनीकी), श्री ए के झा, निदेशक (मानव संसाधन), श्री यू पी पाणी, निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस सी पाण्डे, निदेशक (वित्त) श्री कुलामणि विश्वाल, एवं निदेशक (प्रचालन) श्री के. के. शर्मा, उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री विक्रमजीत सिंह, उपसचिव, विद्युत मंत्रालय भी उपस्थित थे। एनटीपीसी निदेशक (वित्त) श्री कुलामणि विश्वाल के द्वारा एनटीपीसी की विकास योजनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति