मीडिया
प्रेस विज्ञप्ति
एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 58,816 मेगावाट तक पहुंच गई है
25th मार्च, 2020
नई दिल्ली, 25 मार्च 2020: भारत के सबसे बड़े विद्युत उत्पादक, एनटीपीसी लिमिटेड ने आज मध्य प्रदेश में खरगोन सुपर थर्मल पावर परियोजना में 660 मेगावाट की दूसरी इकाई के चालू होने के साथ अपनी कुल स्थापित क्षमता 58,816 मेगावाट होने की घोषणा की है।
इसके साथ ही, खरगोन सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता क्रमशः 1,320 मेगावाट, 50,355 मेगावाट और 58,816 मेगावाट हो गई है।
एनटीपीसी समूह की वर्तमान स्थापित क्षमता में 55 एनटीपीसी स्टेशन अर्थात 24 कोयला आधारित, 7 संयुक्त चक्रीय गैस/तरल ईंधन, 2 हाइड्रो, 1 पवन, 11 सौर पीवी परियोजनाएं और 10 संयुक्त उद्यम स्टेशन शामिल हैं।
« पीछे प्रेस विज्ञप्ति